चींटी के डंक में फार्मिक अम्ल होता है
मानव शरीर
हमारा शरीर 7.0 से 7.8 परास में काम करता है
अम्ल
अम्ल स्वाद में खट्टे होते है अम्ल नीले लिटमस को लाल कर देता है
संगमरमर
संगमरमर का रासायनिक नाम केल्शियम काबोनेट होता है
टमाटर का लाल रंग
टमाटर का रंग पकने पर लाल क्रोमोप्लास्ट के कारण हो जाता है।
कोहरा
कोहरा प्रायः ठंडी आर्द्र हवा में बनता है और इसके अस्तित्व में आने की प्रक्रिया बादलों जैसी ही होती है। गर्म हवा की अपेक्षा ठंडी हवा अधिक नमी लेने में सक्षम होती है और वाष्पन के द्वारा यह नमी ग्रहण करती है।ये वह बादल होता है जो भूमि के निकट बनता है। यानि एक बादल का वह भाग जो भूमि के ऊपर हवा में ठहरा हुआ हो कोहरा नहीं होता बल्कि बादल का वह भाग जो ऊपरी भूमि के संपर्क में आता है, कोहरा कहलाता है। इसके अतिरिक्त कोहरा कई अन्य तरीकों से भी बनता है। लेकिन अधिकांश कोहरे दो श्रेणियों, एडवेक्शन फॉग और रेडिएशन फॉग में बदल जाते हैं। दोनों ही प्रकार में कोहरा आम हवा से अधिक ठंडा महसूस होता है। ऐसा उसमें भरी हुई नमी के कणों के कारण होता है
The Journey Begins
Thanks for joining me!
Good company in a journey makes the way seem shorter. — Izaak Walton
